कांवड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शिव पार्वती की निकाली गयी झांकी

कांवड़ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, शिव पार्वती की निकाली गयी झांकी

By Akarsh Aniket | August 4, 2025 10:10 PM
an image

प्रतिनिधि, भवनाथपुर. सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और सभी ने जलाभिषेक किया. पंडरिया पंचायत के गुड़गांवा में स्थित शिव पहाड़ी गुफा में विराजमान शिवलिंग पर भी हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया. कांवड़ यात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. केतार प्रखंड स्थित पंडा नदी तथा ढढंरा नदी के संगम तट से जल भर कर करीब 14 किलोमीटर पैदल चलकर भक्त शिव पहाड़ी गुफा में जलाभिषेक किया. इसके पूर्व आयोजन समिति के द्वारा सभी भक्तों को निःशुल्क वाहन से संगम तट तक पहुंचाया गया. कांवड़ यात्रा में शिव-पार्वती के झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली गयी, जो आकर्षण का केंद्र बना. जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, भवनाथपुर जिप सदस्य शर्मा रंजनी,पंडरिया पंचायत मुखिया पति अनिल कुमार चौबे,चपरी मुखिया शैलेश चौबे, बबन साह, बैजनाथ साह आदि ने कार्यक्रमों की सफलता में सहयोग किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version