जन समस्याओं को हल नहीं किया, तो इस्तीफा दे दूंगा

जन समस्याओं को हल नहीं किया, तो इस्तीफा दे दूंगा

By SANJAY | May 25, 2025 9:11 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि वह जनता के वोट से जनता के सवालों को हल करने के लिए ही विधायक बने हैं. जिस दिन उन्हें यह समझ आ जायेगा कि वे जनता के सवालों को हल नहीं कर पा रहे हैं, तो अपना इस्तीफा दे देंगे. लेकिन दब कर रहना पसंद नहीं करेंगे. श्री तिवारी ने गढ़वा स्थित अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मेराल प्रखंड में राज्य खाद्य निगम के 2399 क्विंटल अनाज का गबन किया गया है. इस राशन की भरपायी के लिए मेराल प्रखंड के कार्डधारियों को पांच किलो के बजाय अब तीन-तीन किलो ही राशन दिया जा रहा है. उन्होंने 23 मई को आयोजित जिला विकास समन्वय सह निगरानी समिति की बैठक में इस मामले को लेकर जब उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी से जानना चाहा, तो बीच में डीसी जवाब देने आ गये और कहने लगे कि इस मामले में गोदाम मैनेजर पर कार्रवाई की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि गोदाम मैनेजर पर कार्रवाई करना समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि 2399 क्विंटल अनाज जिसे गरीबों में बांटना था, उसकी भरपायी कैसे होगी, इस पर पदाधिकारी जवाब नहीं दे पाये.

भू-माफिया का मुद्दा भी उठाया था : श्री तिवारी ने पत्रकारवार्ता में कहा कि बैठक में उन्होंने गढ़वा व मेराल प्रखंड में भूमि माफिया द्वारा एलपीसी (भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र) के नाम पर आम लोगों को परेशान करने का मुद्दा भी उठाया था. भू-माफिया के कारण आम लोगों की जमीन लूटी जा रही है. ये सारी गड़बड़ियां प्रशासन की मिलीभगत से उनके शह पर ही हो रही है. इसलिए इस पर लगाम लगाना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version