विशुनपुरा प्रखंड में बांकी नदी से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध बालू उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. उपायुक्त द्वारा गठित टास्क फोर्स अवैध बालू उत्खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. वहीं बालू माफिया रातों रात बालू बेच कर मालामाल हो रहे है. प्रशासन के संरक्षण में अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है. नियम को ताक पर रख कर बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू उठाव करने से बांकी नदी नाला में तब्दील हो गयी है. बालू निकासी से नदी में सभी जगह कुंआ की तरह गड्ढे बन गये हैं. जो किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं.
रात को होती है ढुलाई : दिन में नदी से बालू निकालकर वहीं ढेर कराया जाता है. वहीं अंधेरा होते ही बालू उठाव के लिए वहां ट्रैक्टर लग जाते हैं. इसके बाद सुबह तक अवैध बालू का उठाव व परिवहन होता रहता है.
नियमानुसार होगी कार्रवाई : सीओइस संबंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है