अपराध और उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने की महत्वपूर्ण पहल

जिले में अपराध और उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है.

By VIKASH NATH | July 17, 2025 5:08 PM
an image

428 अपराधियों और 80 उग्रवादियों का हुआ फिजीकल वेरिफिकेशन तीन वर्षों के दौरान जेल से छूटे अपराधी और उग्रवादियों के गतिविधियों पर हैं पुलिस की नजर 15 से 20 अपराधियों की होगी विशेष निगरानी वरीय संवाददाता, गढ़वा जिले में अपराध और उग्रवाद पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. हाल ही में जिले में अपराधियों और उग्रवादियों का फिजिकल वेरिफिकेशन अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अभियान का उद्देश्य पिछले तीन वर्षों में जेल से छूटे अपराधियों और उग्रवादियों की वर्तमान गतिविधियों का मूल्यांकन करना था, ताकि उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके. पिछले तीन साल में छूटे 428 अपराधियों को हुआ फिजीकल वेरिफिकेशन पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में गढ़वा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 428 अपराधी जेल से छूटे हैं. इन सभी अपराधियों के घर-घर जाकर पुलिस ने फिजिकल वेरिफिकेशन किया. इसके साथ ही करीब 80 उग्रवादियों की भी पहचान की गयी, जो इसी अवधि में जेल से बाहर आये हैं. पुलिस ने उनकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखते हुए विस्तृत विवरण तैयार किया है. सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे चिन्हित अपराधियों और उग्रवादियों की गतिविधियों पर रिपोर्ट तैयार करें. यह रिपोर्ट पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से एसपी अमन कुमार को भेजी जायेगी. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर 10 से 15 अपराधियों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता है. थानावार सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है ताकि इन पर लगातार नजर रखी जा सके. तीन अपराधियों पर लगेगा सीसीए इसके अलावा, तीन अपराधियों के खिलाफ सीसीए लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. एसपी अमन कुमार ने बताया कि ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और शीघ्र ही सीसीए संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कार्रवाई की जायेगी. यह कदम अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगा. प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर है : एसपी एसपी अमन कुमार ने कहा कि पुलिस निरंतर सक्रियता के साथ अपराध और उग्रवाद पर लगाम लगाने के कार्य में जुटी है. यह अभियान न केवल अपराध नियंत्रण की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि यह दर्शाता है कि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर और सतर्क है. स्थानीय स्तर पर इस पहल को सराहना मिल रही है और यह भविष्य में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक मिसाल बन सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version