जानकारी के अनुसार, मृतक पिता- पुत्री भंडरिया थाना क्षेत्र के जमौती गांव निवासी अर्जुन तिर्की और उसकी बेटी इंदु बाला तिर्की बताये जा रहे हैं. उक्त लोग बाइक से मेदिनीनगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ईंट लेकर जा रहा ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
Also Read: बोकारो के मरीज को रिम्स ने एडमिट करने से किया इनकार, मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने दिये आदेश
जानकारी के मुताबिक, मृतक अपनी बेटी को लेकर मैट्रिक परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने पलामू के शाहपुर स्थित सहोदय विद्या मंदिर जा रहा था. इसी दौरान बहेराखांड गांव के समीप उक्त मार्ग में ईंट लोड कर जा रहा ट्रैक्टर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि टक्कर के बाद उक्त ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं, ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त मार्ग में एक साथ दो ट्रैक्टर ईंट लोड कर मेदिनीनगर की ओर जा रहा था, लेकिन दोनों ट्रैक्टर के एक- दूसरे से ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार को टक्कर मार दी. पूछे जाने पर रामगढ़ थाना प्रभारी घुमा किस्कु ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के सरहुआ गांव निवासी गौरीशंकर साव है. शव का अंत्यपरीक्षण के बाद घर भेजा जा रहा है.
Posted By : Samir Ranjan.