एसडीएम ने अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों पर किया निरीक्षण

गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम को साथ लेकर बेलचंपा, मेढ़ना, लापो आदि इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की.

By VIKASH NATH | July 10, 2025 10:18 PM
feature

गढ़वा. गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम को साथ लेकर बेलचंपा, मेढ़ना, लापो आदि इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की. बीते बुधवार देर रात में भी उन्होंने इन क्षेत्रों का आकस्मिक दौरा कर कई संदिग्ध ट्रैक्टरों को दौड़ा कर भगाया था. गुरुवार के इस भ्रमण के क्रम में उन्हें कोयल एवं दानरो नदी के किनारे अवैध उत्खनन के पुख्ता सबूत मिले हैं, न केवल नदी की रेत पर बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के पहियों के निशान मिले बल्कि रेत के ढेर भी लगे मिले. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी एसडीएम से शिकायत की कि वे लोग रात भर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की आवाज के चलते नहीं सो पा रहे हैं. इसकी पुष्टि तब हुई जब बाईपास टोल प्लाजा के कर्मियों ने भी एसडीएम को बताया कि यहां से अवैध बालू लगे ट्रैक्टरों का परिवहन जारी है. उक्त को लेकर एसडीएम ने जिला खनन पदाधिकारी को नियमित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गुरुवार को एसडीएम के साथ मौजूद अंचलाधिकारी सफी आलम ने अपने संबंधित अमीन को भी निर्देशित किया कि जहां-जहां पर अवैध बालू डंप साइट पाये गये हैं उनकी भूमि विवरणी यथा खाता प्लॉट आदि उपलब्ध करवाएं ताकि दोषी लोगों पर भी कार्रवाई की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version