अधूरी व विवादित योजनाओं को बंद करने का निर्देश

अधूरी व विवादित योजनाओं को बंद करने का निर्देश

By SANJAY | June 17, 2025 9:45 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्राप्त आवंटन के विरुद्ध विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत नयी योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गयी. इस क्रम में उपायुक्त ने लंबे समय से अधूरी या विवादित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. हालांकि इसकी कोई सूची जारी नहीं की गयी है. वहीं उपायुक्त ने संबंधित विभागों को योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, गुणवत्ता मानकों के अनुपालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता वाले विभागों जिला योजना अनाबद्ध निधि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सड़क, ग्रामीण विकास, कृषि, मत्स्य, डीएमएफटी मद एवं आजीविका संवर्धन से जुड़ी योजनाओं पर विशेष बल दिया गया. साथ ही योजना कार्यान्वयन में आनेवाली संभावित बाधाएं दूर करने के लिए विभागीय समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर बात हुई.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version