गढ़वा जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत प्राप्त आवंटन के विरुद्ध विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत नयी योजनाओं के प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. बैठक में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गयी. इस क्रम में उपायुक्त ने लंबे समय से अधूरी या विवादित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. हालांकि इसकी कोई सूची जारी नहीं की गयी है. वहीं उपायुक्त ने संबंधित विभागों को योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, गुणवत्ता मानकों के अनुपालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिले के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता वाले विभागों जिला योजना अनाबद्ध निधि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, सड़क, ग्रामीण विकास, कृषि, मत्स्य, डीएमएफटी मद एवं आजीविका संवर्धन से जुड़ी योजनाओं पर विशेष बल दिया गया. साथ ही योजना कार्यान्वयन में आनेवाली संभावित बाधाएं दूर करने के लिए विभागीय समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर बात हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है