प्रतिनिधि, गढ़वासदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को मझिआंव प्रखंड में मनरेगा कार्यों से जुड़ी कुछ जन शिकायतों के आलोक में मंगलवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि मझिआंव प्रखंड अंतर्गत सोनपुरवा पंचायत के गांव सोनपुरवा और आछोडीह से मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं. वित्तीय अनियमितता, जेसीबी से कार्य तथा फर्जी जॉब कार्ड जैसे आरोपों से संबंधित इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम स्वयं स्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक को निर्देश दिया कि वे सभी बिंदुओं पर आधारित तथ्यात्मक प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करायें.गौरतलब है कि जिन व्यक्तियों ने शिकायत की थी, वे मौके पर उपस्थित नहीं थे. इसके बावजूद एसडीएम ने स्वतंत्र रूप से ग्रामीणों से पूछताछ कर वस्तुस्थिति समझने का प्रयास किया. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस प्रकार की शिकायतों की गहनता से जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें