बीडीओ को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को मझिआंव प्रखंड में मनरेगा कार्यों से जुड़ी कुछ जन शिकायतों के आलोक में मंगलवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया

By DEEPAK | July 15, 2025 9:45 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वासदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को मझिआंव प्रखंड में मनरेगा कार्यों से जुड़ी कुछ जन शिकायतों के आलोक में मंगलवार को क्षेत्रीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि मझिआंव प्रखंड अंतर्गत सोनपुरवा पंचायत के गांव सोनपुरवा और आछोडीह से मनरेगा में गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं. वित्तीय अनियमितता, जेसीबी से कार्य तथा फर्जी जॉब कार्ड जैसे आरोपों से संबंधित इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम स्वयं स्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक को निर्देश दिया कि वे सभी बिंदुओं पर आधारित तथ्यात्मक प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध करायें.गौरतलब है कि जिन व्यक्तियों ने शिकायत की थी, वे मौके पर उपस्थित नहीं थे. इसके बावजूद एसडीएम ने स्वतंत्र रूप से ग्रामीणों से पूछताछ कर वस्तुस्थिति समझने का प्रयास किया. एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. इस प्रकार की शिकायतों की गहनता से जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने किया अस्पताल का निरीक्षण

गढ़वा. सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ माहरू यामिनी ने उपाधीक्षक के पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को अपने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सदर अस्पताल के सभागार में बैठक की. बैठक के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सभी से कठिनाइयों के बारे में पूछताछ की. इसके बाद गढ़वा सदर अस्पताल के एक-एक वार्ड ओटी रूम प्रसव कक्षा एसएनसीयू सरकारी दवा वितरण केंद्र आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक कठिनाई के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधा में किसी भी मरीज को कोई कमी नहीं होने दिया जाएगा. बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में जो भी थोड़ी कमियां हैं उसे सुधार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version