ड्यूटी से गायब चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश

सोमवार को एसडीएम ने किया था अस्पताल का औचक निरीक्षण

By Akarsh Aniket | July 28, 2025 9:42 PM
an image

सोमवार को एसडीएम ने किया था अस्पताल का औचक निरीक्षण प्रतिनिधि गढ़वा. गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सकों के ड्यूटी से गायब रहने और मरीजों के इलाज तथा इलाज के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त संसाधन उपलब्ध नहीं होने को लेकर प्रभात खबर के द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की जा रही है. इसका असर भी देखने को मिला है. रविवार को भी प्रभात खबर ने ””””सदर अस्पताल में जानेवाले मरीज भगवान भरोसे, रात में बंद रहता है जांच घर”””” शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. सोमवार को सदर एसडीओ ने सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. माहेरू यमानी को एक पत्र भेजकर कहा है कि उपायुक्त के निर्देश पर 27 जुलाई को रात लगभग 10 बजे उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि प्रसूता रोग वार्ड में रोस्टर के अनुसार डॉ. प्रतिमा कुमारी की ड्यूटी थी, लेकिन वह अनुपस्थित मिली. एसडीएम ने कहा कि सदर अस्पताल में महिला चिकित्सकों की अनुपस्थिति को लेकर आये दिन नाकारत्मक खबरें आती है. इसलिए इस मामले में गंभीरता से कार्य करने की अपेक्षा है. उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे अपने स्तर से डॉ प्रतिमा कुमारी से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण् पूछते हुए आगे की कार्रवाई करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version