दो साल से अनुपस्थित शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश
दो साल से अनुपस्थित शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश
By SANJAY | May 22, 2025 9:13 PM
गढ़वा.
पीएम पोषण योजना एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इसे लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को गढ़वा के पुराने समाहरणालय के सभाकक्ष में हुई. इसमें विभिन्न विद्यालयों की समस्याओं एवं शिकायतों की सुनवाई की गयी. इस दौरान अनियमितता पाये जाने पर चिनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाडीह के शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया गया. जनसुनवाई में बताया गया कि विद्यालय के शिक्षक लगातार दो साल से अनुपस्थित रह रहे हैं. लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से कोई कारवाई नहीं की जा रही है. समीक्षा बैठक में ज्यूरी के सदस्यों ने शिक्षक अवधेश कुमार यादव को निलंबित करने का निर्णय लिया. इसी तरह भंडरिया प्रखंड के कोरहटी प्राथमिक विद्यालय में फर्जी वाउचर पर राशि निकासी को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी तथा इसकी जांच के लिए एक जांच टीम गठित की गयी. जनसुनवाई के दौरान बताया गया कि कोरहटी प्राथमिक विद्यालय में लगातार लकड़ी के चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. पर एलपीजी गैस का फर्जी बिल दिखाकर राशि निकासी की गयी है. इस विद्यालय के दैनिक पंजी में 40 विद्यार्थियों की उपस्थिति दिखायी गयी है, लेकिन भौतिक रूप से 25 छात्र ही विद्यालय में उपस्थित रहते हैं.
कुल 52 में से 25 बच्चों को ही मिली ड्रेस : भवनाथपुर प्रखंड के गरदा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में वहां के प्राचार्य का एक इंक्रिमेंट रोकने का निर्देश दिया गया तथा सीआरपी व बीइइओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. जनसुनवाई में इस विद्यालय का मामला आया था कि यहां कुल नामांकन 52 विद्यार्थी नामांकित हैं, लेकिन मात्र 25 बच्चों को ही ड्रेस उपलब्ध कराया गया है. बैठक में कई अन्य विद्यालयों से संबंधित शिकायतों पर भी जनसुनवाई में चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है