महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों का हस्तक्षेप उचित नहीं

महिला जनप्रतिनिधियों के पतियों का हस्तक्षेप उचित नहीं

By SANJAY | April 12, 2025 9:15 PM
feature

डंडई. उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने डंडई प्रखंड मुख्यालय का औचक दौरा किया. वहां उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी ली. वहीं विभिन्न विकास योजनाओं की अद्यतन प्रगति के बारे में भी सरसरी तौर पर समीक्षा की. एसडीओ ने पदाधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि सभी लोग विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें. इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली तथा रारो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के बीच हुए विवाद के बारे में भी जानकारी ली. इस संबंध में उन्होंने न केवल बीडीओ श्री करमाली से बल्कि स्टाफ और स्थानीय नागरिकों से भी मामले के बारे में पूछताछ की. एसडीओ को बताया गया कि डंडई प्रखंड में ज्यादातर महिला जनप्रतिनिधियों के बदले उनके पति ही विधायी और प्रशासनिक कार्यों में सहभागिता निभाते हैं. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे कोशिश करें कि प्रखंड में एक ऐसा स्वस्थ लोकतांत्रिक माहौल बने जहां चयनित महिला प्रतिनिधि स्वयं अपनी बातों को मजबूती से रख पायें. उन्होंने कहा यदि जरूरी हो, तो वे महिला जनप्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण आयोजित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version