Jharkhand Crime: देवर ही निकला भाभी का हत्यारा, लाठी से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या, पुलिस ने कर दिया खुलासा
Jharkhand Crime: गढ़वा जिले में रेखा देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि रेखा देवी की हत्या डंडे से पीट कर उसके देवर ने ही की थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद कर लिया है. 22 जून को रेखा देवी की हत्या की गयी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी देवर विकेश चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है.
By Guru Swarup Mishra | June 28, 2025 8:06 PM
Jharkhand Crime: श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)-गढ़वा जिले के विशुनपुरा के सरांग निवासी रेखा देवी की हत्या उसके देवर ने ही की थी. पुलिस ने हत्या में शामिल देवर विकेश चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस के समक्ष दिये गये अपने बयान में कहा है कि वह भाभी की हरकतों से परेशान था. उसकी भाभी के बारे में लोग कहते थे कि उसका गांव में कई लोगों के साथ अनैतिक संबंध है. घर के लोगों ने समझाया, पर वह किसी की बात नहीं सुनती थी. घर की बदनामी हो रही थी. इसलिए उसने हत्या कर दी. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने विस्तृत जानकारी दी. बताया कि रेखा देवी की हत्या डंडे से पीट कर की गयी थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद किया है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार मौजूद थे.
24 जून को मिला था रेखा देवी का शव
विशुनपुरा निवासी राकेश चंद्रवंशी की पत्नी रेखा देवी का शव 24 जून को बरामद किया गया था.उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. वह घर से 22 जून रात 11 बजे घडोरी चुनने गयी थी. पति ने हत्या की आशंका जताते हुए विशुनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था. गांव के लोगों पर शक जताया.
शव बरामदगी के बाद लोग शव की स्थिति देख कर यह आशंका व्यक्त कर रहे थे कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी है. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में सभी पहलुओं पर छानबीन शुरू की. अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की घर में आये दिन उसके स्वभाव को लेकर लड़ाई झगड़े होते थे. इसके बाद शक के आधार देवर विकेश को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान विकेश ने पूरे मामले का खुलासा किया. रात में रेखा डोरी चुनने जाया करती थी.