झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बन्ना गुप्ता के बाद हेमंत सोरेन का कौन मंत्री हुआ हनीट्रैप का शिकार?

Jharkhand Minister Mithilesh Thakur Honey Trap: झारखंड के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर हनी ट्रैप का शिकार हो गए हैं. उन्होंने खुद यह जानकारी दी है.

By Mithilesh Jha | November 1, 2024 10:09 AM
an image

Jharkhand Minister Mithilesh Thakur Honey Trap|गढ़वा, मुकेश तिवारी : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्री और गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार टाकुर हनीट्रैप का शिकार हो गए हैं. उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.

मिथिलेश ठाकुर ने जारी किया वीडियो संदेश

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक और गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मिथिलेश कुमार ठाकुर ने वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बुधवार को उनके पास एक कॉल आया. जैसे ही उन्होंने फोन रिसीव किया, मोबाइल पर अश्लील वीडियो आने लगे. उन्होंने तत्काल फोन कट किया और उस नंबर को ब्लॉक कर दिया.

मंत्री को दी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी

गुरुवार को वीडियो कॉल करने वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और उसे वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है. कहा है कि वह इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाएंगे. यह विपक्ष की चाल हो सकती है. पुलिस को गहन जांच करनी चाहिए.

Also Read

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू प्रमंडल में बदला राजनीतिक परिदृश्य, कांग्रेस की कमजोर हुई धार, जानिए कैसा रहा है इतिहास

Jharkhand Assembly Election 2024: ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, सड़क नहीं तो वोट नहीं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version