झारखंडी युवाओं को नशे के दलदल में ढकेल रही है झामुमो : भाजपा

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार गांव- गांव में शराब दुकान खोलकर झारखंड को बर्बाद कर रही है

By DEEPAK | May 23, 2025 9:44 PM
an image

गढ़वा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार गांव- गांव में शराब दुकान खोलकर झारखंड को बर्बाद कर रही है. सरकार को गांव में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करना चाहिए था. लेकिन झारखंडी युवाओं को नशे के दलदल में ढकेल कर झामुमो सरकार शराबी बनाना चाह रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार झारखंड का विकास नहीं, बल्कि विनाश करने में लगी हुई है. गरीब जनता दिनभर मेहनत मजदूरी करके पैसा कमायेगी और शाम में शराब पीकर खत्म कर देगी. मुख्यमंत्री की सोच झारखंड के उत्थान का नहीं, बल्कि पतन की ओर ले जाने का है. गांवों में शराब दुकान खुलने से असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो जायेगा और अपराध भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार छात्रों व युवाओं को टेक्निकल एजुकेशन से नहीं जोड़ रही है, जिससे उनका उत्थान हो सके. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है, सिर्फ वही काम कर रही है जिस से जनहानि होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यवस्था में तत्काल सुधार लायें, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता जनहित में मौन नहीं रहेगी और सड़क से सदन तक आंदोलन शुरू करेगी. मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version