पहलगाम घटना के विरोध में झामुमो का कैंडल मार्च

पहलगाम घटना के विरोध में झामुमो का कैंडल मार्च

By SANJAY | April 29, 2025 8:50 PM
feature

श्री बंशीधर नगर. पहलगाम घटना के विरोध में सोमवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. गर्ल्स हाईस्कूल के समीप से निकला मार्च मेन रोड होते हुए थाना के समीप पहुंचा. इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, घटना में शामिल आतंकवादियों को कड़ी सजा दो व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस दौरान वरिष्ठ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद पूरे देश मे आक्रोश है. पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कायरता पूर्ण हरकत की है, उसका हिसाब तत्काल होना चाहिए. पूरी जनता जल्द न्याय चाहती है. केंद्र सरकार घटना में शामिल लोगों को कड़ी सजा दे. हमारे देश पर गलत नजर रखने वाले पाकिस्तान जैसे देशों को सबक सिखाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि झामुमो इस घड़ी में सरकार के साथ है. इस दौरान घटना में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. मार्च में शामिल लोग : मार्च में प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, कमलेश मेहता, किरण देवी, शहरी अध्यक्ष अजय प्रसाद, अमर राम, निर्मल पासवान, कामता प्रसाद, मिंटू कुमार, गट्टू कुमार, उषा देवी, तस्लीम खान, श्याम सुंदर राम, मुकेश सिन्हा, महमूद आलम, रमेश चंद्रवंशी, नेहा कुमारी व गोपाल चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version