हाल ही में हुई प्लेन और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एक शोक सभा का आयोजन किया. यह सभा पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी उपस्थित थे. शोक सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन धारण से हुई. इसके बाद झामुमो के नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि विमान और हेलिकॉप्टर सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न दोहरायी जाये. झामुमो केंद्रीय सदस्य जवाहर पासवान ने कहा कि हर एक जान अनमोल होती है. सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराये. यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है. हम सभी की सहानुभूति पीड़ित परिवारों के साथ है. इस अवसर पर कई वक्ताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी जांच और ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जवाबदेही सुनिश्चित करना अब समय की मांग है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है