मेराल प्रखंड अंतर्गत ग्राम औरईया में मत्स्य पालकों के लिए केसीसी कैंप का आयोजन किया गया. दरअसल मत्स्य निदेशालय रांची ने जिले के मछुआरों/ मत्स्य कृषकों को मत्स्य पालन संबंधी गतिविधियों के लिए क्रियाशील पूंजी उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. यह कैंप चार से 12 जून तक लगेगा. इस कार्यक्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी. वहीं संस्था अग्रगति के सीएफएल समन्वयक गुरुदेव विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों को केसीसी लोन, डिजिटल लेन देन करने के साथ साथ डिजिटल साइबर क्राइम एवं फ्रॉड कॉल से संबंधित जानकारी दी गयी. वहीं साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताये गये.
केसीसी के 120 फॉर्म भरे गये : इस अभियान कार्यक्रम में 120 केसीसी फॉर्म भरा गया. कार्यक्रम में मत्स्य मित्र विजय कुमार चौधरी, विनोद चौधरी, कृष्ण मुरारी चौधरी, सोनू पाण्डेय, सुनेश्वर चौधरी, सीता राम चौधरी, कमलेश चौधरी, शारदा देवी, उषा देवी, संगीता देवी, अमिता गुप्ता व कलावती देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण कृषकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है