रंका में मूलभूत सुविधाओं का अभाव, नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का अपेक्षित लाभ

रंकाकला पंचायत भवन में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रखी अपनी बात

By Akarsh Aniket | July 31, 2025 9:59 PM
an image

नंद कुमार, रंका. रंका कला पंचायत भवन में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने प्रखंड की समस्याओं पर चर्चा की. लोगों ने कहा कि रंका में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है, शिक्षा की दयनीय स्थिति है, चिकित्सा का अभाव है, बाजार में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बस स्टैंड नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है और रंका में एनएच 343 पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ायी रही है. लोगों ने कहा कि रंका में प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. रोजगार नहीं मिलने से इलाके में बेरोजगारी बढ़ रही है. बुजुर्गों में वृद्धा पेंशन नहीं मिलने से भुखमरी की नौबत आ गयी है. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम की सराहना करते हुये लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन से जन समस्या के सामधान की उम्मीद जगती है. लोगों ने रखी अपनी-अपनी समस्याएं प्रधानमंत्री नल-जल योजना के तहत घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है. पांच साल बीत जाने के बाद भी योजना पूरी नहीं हुई है. इससे यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. रंका में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. – उत्तम पांडेय, समाजसेवी जमीन विवाद एक बड़ा मुद्दा है. पंजी टू के आधार पर जमीन ऑनलाइन नहीं की गयी है. इसके कारण रैयतों के नाम से ही ऑनलाइन रसीद निर्गत हो रही है. जिसके कारण इलाके में जमीन विवाद बढ़ रहा है. – यैवंत चौधरी, आरटीआई कार्यकर्ता रंका में व्यस्त एनएच 343 पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. यहां प्रतिदिन जाम लगता है. दूसरी ओर रंका में बस स्टैंड नहीं है, जिससे यात्रियों को एनएच पर ही उतरना-चढ़ना पड़ता है. इससे काफी परेशानी होती है. – किशोर कुमार, व्यवसायी रंका प्रखंड में उच्च शिक्षा व्यवस्था का अभाव है. यहां डिग्री कॉलेज नहीं होने से विद्यार्थियों को 12वीं के बाद बाहर जाना पड़ता है. लड़के तो बाहर जाकर पढ़ लेते हैं, परंतु लड़कियों की आगे की पढ़ाई छूट जाती है. – संजय कुमार सिन्हा, व्यवसायी रंका प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था का घोर अभाव है. चिकित्सक व एएनएम ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जाते हैं, जिसके कारण गरीबों को उचित स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिला पाती. इलाके में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत है. – राजेश कुमार चौधरी, पीएलवी रंका प्रखंड बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हैं. यहां एक भी फैक्ट्री नहीं होने के कारण हर वर्ष हजारों युवा पलायन करते हैं. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. – सुनिल माली, पूर्व सांसद प्रतिनिधि इलाके में अतिक्रमण एक गंभीर मुद्दा है. बाजार भूमि पर एक ही स्थान पर कई दुकानें लगती हैं, जिसके कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है. कचरे को नदी के किनारे फेंक दिया जाता है. इस ओर पहल करने की जरूरत है. – मुमताज रंगसाज, वरिष्ठ झामुमो कार्यकर्ता बुजुर्गों को चार-पांच महीने से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है. सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसा दे रही है पर बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल रहा है. इसपर रोक लगाने की जरूरत है. – मुरारी राम, शिक्षक सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है फिर भी पहले का बकाया जोड़कर बिल घर पर भेजा जा रहा है. बकाया बिल जोड़कर भेजने से काफी परेशानी हो रही है और चिंता भी सता रही है. – अशोक प्रसाद, व्यवसायी रंका अनुमंडल मुख्यालय के शिवनाला मध्यम सिंचाई योजना के तहत शिवनाला डैम से रंका तक निर्मित नहर जीर्ण-शीर्ण हो गयी है. इससे सैकड़ों किसानों की खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसपर ध्यान देने की जरूरत है. – कुलवंत चौधरी, किसान रंका बौली कुंआ के पास नाला का पानी बंद कर दिए जाने से थाना मोड़ के कई घरों में गंदा पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती. हालांकि नाला के पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. – अमरेंद्र कुमार, समाजसेवी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version