बेटे की मौत ने तोड़कर रख दिया लालमोहन को

बेटे की मौत ने तोड़कर रख दिया लालमोहन को

By SANJAY | May 19, 2025 9:06 PM
an image

मेराल.

मेराल में सोमवार की शाम हुए बज्रपात की घटना ने भाजपा नेता लालमोहन के परिवार पर कहर बरपा दिया. लालमोहन का इकलौता 18 वर्षीय पुत्र तरूण कुमार देव की मौत हो गयी. लालमोहन गृहस्थी कार्य से जुड़े हैं. घटना के समय उनका बेटा पुराने घर में भूसा कसकर उसे रख रहा था. उसी समय वहीं पर वज्रपात हो गया. इससे तरुण बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल लाया गया. वहां देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर जैसे ही आसपास के क्षेत्रों में फैली, लोगों की मेराल अस्पताल में भीड़ लग गयी. सभी लोग इस घटना से काफी मर्माहत थे. सूचना के बाद मेराल बीडीओ सतीश कुमार भगत, सीओ जसवंत नायक और थाना प्रभारी विष्णुकांत भी पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, सभी दलों के नेता और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. सभी की आंखे नम थीं. इधर लालमोहन के घर में मौत की खबर मिलते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. विदित हो कि लालमोहन भाजपा में रहते हुए सभी तरह की सामाजिक गतिविधियों में हमेेशा सक्रिय रहते हैं. वह बहुत ही मिलनसार प्रकृति के व्यक्ति हैं. उनका एक ही लड़का तरूण और एक बेटी है. इस घटना ने लालमोहन को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version