सदर अस्पताल में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

सदर अस्पताल में हुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम

By SANJAY | April 20, 2025 8:23 PM
an image

गढ़वा.

सदर अस्पताल में रविवार को नालसा एवं झालसा के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष नलिन कुमार एवं सचिव निभा के निर्देश पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर्स) की तीन सदस्यीय टीम ने किया, जो आयुष्मान कार्ड बनवा रहे लाभार्थियों के साथ मिलकर जागरूकता फैला रहे थे. कार्यक्रम के दौरान पीएलवी अरविंद तिवारी ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन कराने और सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया. पीएलवी तृप्ता भानु ने विक्टिम कंपनसेशन (पीड़ित या भुक्तभोगी को मुआवजा) संबंधी योजना के तहत मुआवजा प्राप्त करने की प्रक्रिया समझायी और घरेलू विवादों को आपसी संवाद व मध्यस्थता के जरिये सुलझाने की सलाह दी. उन्होंने जिले में स्थित मिडिएशन सेंटर की सुविधाओं की भी जानकारी दी. पीएलवी सुनीता पांडेय ने मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत मिलने वाली स्पॉन्सरशिप सुविधा, कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर-15100 और बच्चों से संबंधित मामलों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 की जानकारी साझा की. इस अवसर पर सदर अस्पताल के एचआरआइटी हॉस्पिटल कोऑर्डिनेटर रितिक कुमार तथा इलाज के क्रम में उपस्थित लोग में उदय साह, रंजू देवी, रमेश सोनी, राजकुमार भुइयां और संजीदा बीबी मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version