सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए 6757 मछुआरों की सूची अनुमोदित
सामूहिक दुर्घटना बीमा के लिए 6757 मछुआरों की सूची अनुमोदित
By SANJAY | May 8, 2025 9:17 PM
गढ़वा.
उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय के सभाकक्ष में किया गया. बैठक के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे ने जिले के सक्रिय मछुआरों को सामूहिक दुर्घटना बीमा कवरेज के लिए बीमित कुल 6757 मछुआरों की सूची अनुमोदन के लिए बैठक में प्रस्तुत की. बैठक में महिला, पुरुष एवं विभिन्न वर्गों के मछुआरे शामिल हुए.
पांच लाख रु का होगा भुगतान : इस योजना के तहत मृत्यु या पूर्ण स्थायी अपंगता की स्थिति में बीमित व्यक्ति को या उनके वैध आश्रित को पांच लाख रु का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जायेगा. जबकि आंशिक स्थायी अपंगता की स्थिति में 2.50 लाख रु एवं 25 हजार रु तक के अस्पताल खर्च का भुगतान किया जायेगा. बीमा दावों के निस्तार के लिए राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड में एक कोषांग का भी गठन किया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी धनराज कापसे एवं मत्स्य पालक के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है