बाबा साहेब मैदान की चहारदीवारी व पार्क का होगा निर्माण

बाबा साहेब मैदान की चहारदीवारी व पार्क का होगा निर्माण

By SANJAY | April 18, 2025 9:04 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

जीबोध क्लब महदेइया के तत्वावधान में गुरुवार की शाम संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की 134 वां जयंती समारोह का आयोजन किया गया. विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी सहित अन्य ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद जयंती समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक, श्री अंसारी, पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, कांग्रेस नेता माणिक राम, झामुमो नेत्री किरण देवी ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि डॉ आंबेडकर हम सबों के प्रेरणा स्त्रोत हैं. बाबा साहब एक विचारधारा हैं, जो पीढ़ियों को सामाजिक न्याय, समानता और सवैधानिक मूल्यों की सीख देते हैं.

उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह खरवार, मुखिया प्रतिनिधि राकेश चौबे, लल्लू राम, अमर राम, जितेंद्र राम, राजनाथ राम, युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, राजकुमार राम, शोएब आलम, सुदेश्वर राम, जीबोध क्लब के अध्यक्ष राजकुमार राम, सचिव आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष अजित कुमार, राजू कुमार, कर्मवीर रंजन, धर्मेन्द्र राम व रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version