पैसे निकालने के लिए तीन साल से लगा रहे चक्कर

पैसे निकालने के लिए तीन साल से लगा रहे चक्कर

By SANJAY | March 30, 2025 9:48 PM
an image

खरौंधी. खरौंधी प्रखंड के करीवाडीह गांव निवासी अवध पाल एवं उनकी पत्नी निरजा देवी का भवनाथपुर पोस्ट आफिस में काता है. निरजा का चालू खाता संख्या 6399633874 एवं पति अवध पाल का चालू खाता संख्या 6399895887 है. दोनों पति-पत्नी ने आठ जुलाई 2020 को अपने-अपने खाता में क्रमश: 50997 रु तथा 50957 रु जमा कराया था. अवध पाल एवं निरजा देवी को अपने बेटी का विवाह कराना है. शादी के लिए डाकघर में जमा पैसे निकालने हैं. पर दंपति तीन वर्ष से भवनाथपुर पोस्ट आफिस का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक दोनों को उनका पैसा नहीं मिल पाया है. इस संबंध मे अवध पाल एवं निरजा देवी ने बताया कि भवनाथपुर पोस्ट आफिस मे उन्होंने पैसे जमा किये थे. उसे निकालने के लिए तीन वर्षो से हम दोनों चक्कर लगा रहें हैं. उन्होंने बताया कि सभी दस्तावेज सौंप दिये हैं. वहीं डाल्टेनगंज स्थित डाक विभाग को रजिस्ट्री भी की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर उंटारी ओवर सियर साहब के पास गया, तो उन्होंने कहा कि भवनाथपुर नगर कुदते-कुदते थक जइब दो हजार देबा तो काम हो जतउ. इसके बाद उन्होंने दो हजार रुपया आठ महीना पहले उन्हें दे दिया. लेकिन पैसे की निकासी नहीं हुई. इधर उन्होंने बताया कि भवनाथपुर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर रामू गुप्ता राशि की निकासी के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं देने पर छह माह से कागज आगे नहीं बढ़ा रहे हैं. इस संबंध में संपर्क करने पर ओवर सियर ने आरोप को गलत बताया व कहा कि दंपती की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. जल्द ही उन्हें पैसा मिल जायेगा. वहीं पोस्टमास्टर ने भी उनपर लगे आरोप को गलत बताया है. कागजात की प्रक्रिया पूरी की जा रही है : इस संबंध मे वरीय डाक अधीक्षक परमजीत कुमार (पलामू) ने बताया की खाताधारियों को तुरंत पैसा मिलेगा. कागजात की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version