अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए बीडीओ को ज्ञापन

अवैध बालू उत्खनन रोकने के लिए बीडीओ को ज्ञापन

By SANJAY | May 14, 2025 9:19 PM
an image

धुरकी.

भाजपा धुरकी मंडल के भाजपा नेताओं ने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फीकार अंसारी को बालू के अवैध उत्खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके बाद भाजपा नेताओं ने इससे संबंधित ज्ञापन थाना प्रभारी को भी दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवेदन में कहा है कि बालू उत्खनन को लेकर छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी की कुचलकर मार देने की घटना से वे लोग काफी मर्माहत हैं. इस तरह की घटना आगे न हो, इसके लिए प्रतिबंधित घाटों से बालू उत्खनन नहीं होना चाहिए. भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों की सुरक्षा की भी मांग की है. उन्होंने अवैध तरीके से खनन व परिवहन करने वाले वाहन व मालिक पर कड़ी नजर रखने तथा इस तरह की हरकत करनेवाले के विरुद्ध त्वरित पुलिस कार्रवाई करने की मांग की.

ज्ञापन सौंपने वाले : इनमें पूर्व महामंत्री इंद्रमणि जायसवाल, एसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, ओमप्रकाश गुप्ता, अखिलेश यादव, मंगल यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी, शशि कमलापुरी व उपेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version