नाबालिग को 20 घंटा बंधक बनाकर दुष्कर्म, आरोपी गया जेल

नाबालिग को 20 घंटा बंधक बनाकर दुष्कर्म, आरोपी गया जेल

By SANJAY | March 20, 2025 9:11 PM
an image

रंका. होली खेलने निकली एक आदिवासी नाबालिग लड़की (14 वर्षीय) को 20 घंटा बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला थाना क्षेत्र के बाहाहारा गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग होली खेलने निकली थी. इसी बीच गांव के ही सोमारू सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह उसे अगवा कर गांव के कुछ ही दूरी पर बनजारी टोंगरा जंगल में ले गया और उसे 20 घंटे बंधक बनाकर इसके साथ दुष्कर्म किया. घटना 15 मार्च को होली के दिन की बतायी गयी है. इधर पीड़िता 19 मार्च को अपने पिता के साथ रंका थाना पहुंची और इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आनंद कुमार सिंह (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता ने बताया कि वह 10 बजे दिन में होली खेलने निकली थी. इसी बीच सुनसान जगह देखकर आनंद कुमार सिंह ने उसका मुंह बंद कर बनजारी टोंगरा जंगल की ओर ले गया. वहां उसने दिनभर और फिर रातभर रखा और दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद 16 मार्च की सुबह पांच बजे आनंद कुमार सिंह वहां से भाग गया. इधर नाबालिग के परिजनों ने देर शाम तक पुत्री के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि रातभर पुत्री की खोजबीन की गयी, लेकिन उनकी वह नहीं मिली. सुबह लड़की के घर पहुंचने पर उससे पूछताछ की गयी. तब उसने अपनी आपबीती बतायी. इसके बाद गांव में पंचायत बैठी. बात नहीं बनने पर 19 मार्च को पीड़िता अपने पिता को लेकर थाना पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया है, लेकिन पीड़िता ने अपना मेडिकल जांच नहीं कराया, उसने इससे इनकार कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version