गढ़वा जिला कांग्रेस की बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय, तीनों नगर निकायों की 12 सदस्यीय नयी कमेटी का किया जाएगा गठन प्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन 2025 के तहत गढ़वा जिले के तीनों नगर निकाय क्षेत्रों, गढ़वा नगर परिषद, श्रीबंशीधर नगर पंचायत और मझिआंव नगर पंचायत के प्रमुख कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक शुक्रवा को गढ़वा परिसदन में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने की. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर निकाय पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में कांके के विधायक सुरेश बैठा तथा प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर ने कहा कि जिले के तीनों नगर निकायों की 12 सदस्यीय नयी कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग को 50 प्रतिशत भागीदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य सामाजिक समावेश और समान प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता देना है. बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें उदय नारायण तिवारी, सुरेन्द्र नाथ तिवारी, आशिक अंसारी, प्रभात कुमार दुबे, आनंद यादव, राजनाथ राम, श्याम बिहारी राम, पीयूष चौबे, ऋषभ चंद्रवंशी, मोसाहिद हुसैन, खुर्शीद आलम, बिरजू सिंह, राजेश चौबे, सतेंद्र पांडेय, मेराज अहमद, जमशेद आलम, इजहार अंसारी, बलदेव राम सहित अनेक नेता उपस्थित रहे. ……………… संगठन सर्वोपरि, संविधान ही हमारा पथप्रदर्शक : सुरेश बैठा बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है और झारखंड कांग्रेस जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी की सक्रियता की सराहना की और कहा कि यह नेतृत्व में संगठन बेहतर कार्य कर रहा है. …………….. एससी मोर्चा की मांग पर त्वरित पहल बैठक के दौरान एससी मोर्चा के प्रतिनिधियों ने एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें सहिजना मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण और गढ़वा में अंबेडकर पार्क के निर्माण की मांग की गई. इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए राजेश ठाकुर ने नगर विकास विभाग के सचिव सुनील कुमार से फोन पर वार्ता कर इन मांगों के शीघ्र निष्पादन के लिए आग्रह किया. ……………….. कार्यकर्ताओं को भेंट की गई संविधान की प्रति राजेश ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर संगठनात्मक जागरूकता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र ही संविधान और सामाजिक न्याय है.
संबंधित खबर
और खबरें