नाबालिग का फांसी पर झूलता मिला शव, जबरन जलाया

नाबालिग का फांसी पर झूलता मिला शव, जबरन जलाया

By SANJAY | May 21, 2025 9:46 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव थाना क्षेत्र के टड़हे गांव निवासी सीताराम साव की बेटी व मैट्रिक की छात्रा चंचल कुमारी (लगभग 16 वर्ष ) ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे अपने घर में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया. जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने चंचल को फंदे से उतारकर बिना पुलिस को कोई सूचना दिये शव जलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इस कारण यह मामला पूरी तरह से संदेहास्पद हो गया है. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने आनन-फानन में शव को फंदे से उतारा और बाकी नदी में ले जाकर अंत्येष्टि करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को इसकी सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक संजय सिंह मुंडा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को जलाने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आप लोगो को सौप दिया जायेगा. लेकिन ग्रामीण नही माने और लकड़ी पर लदे लड़की के शव में जबरन आग लगा दी. इस पर पुलिस वालों ने नाराजगी जतायी व थाना लौट गयी.

ग्रामीणों ने जबरन जलाया शव : घटनास्थल पर गये और निरीक्षक संजय सिंह मुंडा ने दूरभाष पर बताया कि ग्रामीणों ने लड़की के शव को जबरन जला दिया है. उन्होंने बताया कि जलाने के पूर्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने भी ग्रामीणों को समझाना चाहा. लेकिन लोग नहीं माने और शव में आग लगा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version