विधायक ने कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन

विधायक ने पंचायत में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की

By SANJAY | July 22, 2025 10:15 PM
an image

विधायक ने पंचायत में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की रमना : विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को मड़वनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू होना अच्छी पहल है. अब यहां के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही विद्यार्थी प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. विधायक ने युवाओं के कौशल विकास की दिशा में मुखिया स्वीटी वर्मा की ओर से किए जा रहे इस प्रयासों की प्रशंसा की. विधायक ने मुखिया की मांग पर पंचायत में एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा भी की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि पंचायत में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होने से गरीबी उन्मूलन एवं आजीविका उन्नत गांव की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी. वहीं जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्र युवाओं के कौशल विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जिप अध्यक्ष शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडेय,थानेदार आकाश कुमार,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मड़वानिया मुखिया स्वीटी वर्मा, सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,पंचायत सचिव सुमन कुमारी,चुन्नू सिंह,यशवंत पासवान सहित सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे. रमना : विधायक अनंत प्रताप देव ने मंगलवार को मड़वनिया पंचायत सचिवालय के प्रांगण में संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र शुरू होना अच्छी पहल है. अब यहां के छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा, साथ ही विद्यार्थी प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे. विधायक ने युवाओं के कौशल विकास की दिशा में मुखिया स्वीटी वर्मा की ओर से किए जा रहे इस प्रयासों की प्रशंसा की. विधायक ने मुखिया की मांग पर पंचायत में एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा भी की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि पंचायत में निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत होने से गरीबी उन्मूलन एवं आजीविका उन्नत गांव की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी. वहीं जन शिक्षण संस्थान के प्रभारी निदेशक प्रशांत कुमार मिश्र युवाओं के कौशल विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर जिप अध्यक्ष शांति देवी,प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओ विकास पांडेय,थानेदार आकाश कुमार,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा, मड़वानिया मुखिया स्वीटी वर्मा, सिलीदाग मुखिया अनिता देवी,पंचायत सचिव सुमन कुमारी,चुन्नू सिंह,यशवंत पासवान सहित सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version