बयानलाजी छोड़ अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान दें विधायक

बयानलाजी छोड़ अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान दें विधायक

By SANJAY | April 21, 2025 9:01 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय समिति सदस्य धीरज दुबे ने कहा है कि विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, न कि जिला प्रशासन को भ्रमित करने और निशाना बनाने का प्रयास करना चाहिए. धीरज दुबे ने कहा कि भीषण गर्मी में विधानसभा की जनता के लिए समुचित बिजली और पानी जैसी बुनियादी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए, लेकिन विधायक इन मुद्दों पर गंभीर नहीं हैं. इसके बजाय वह आये दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं और प्रशासन पर दोषारोपण कर जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं. विधायक का कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज उठायें और समस्याओं का समाधान करे. लेकिन यहां तो वह प्रशासन पर दोष मढ़ने तथा उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने में व्यस्त हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version