गढ़वा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी कामेश्वर भुईंया, उसकी पत्नी कमोदनी देवी व उसकी बेटी असमति देवी मारपीट की घटना में घायल हो गयी. सभी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में कमोदनी देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी असमती देवी की शादी पलामू जिले के राजहरा गांव निवासी दीपक नारायण भुईंया के सात तीन वर्ष पूर्व की थी. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था. इसके बाद दोनों के बीच न्यायालय में केस चल रहा है. इसी क्रम में पलामू जिले के बनुआ गांव निवासी कुलदीप भुईयां असमति देवी से शादी करने को तैयार हो गया. इसके बाद असमती देवी के परिजनों ने कुलदीप भुईयां से केस खत्म होने तक शादी करने से रोका था. परर कुलदीप असमति देवी को जबरन अपने घर ले जाने के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन असमति उसके घर जाने से इनकार कर रही थी. इस बात की जानकारी मिलने पर असमति देवी के माता-पिता ने कुलदीप को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, तो शनिवार की रात गहरी नींद में सोने के क्रम में कुलदीप भुईयां ने उसके घर में घुसकर असमति देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जब कामेश्वर व उसकी पत्नी कमोदिनी देवी की जब नींद खुली, तो वे बेटी को बचाने गये, तो कुलदीप ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है