सांसद ने सदन में उठाया चियाकी एयरपोर्ट के विस्तार का मुद्दा

सांसद ने सदन में उठाया चियाकी एयरपोर्ट के विस्तार का मुद्दा

By Akarsh Aniket | July 31, 2025 10:17 PM
an image

गढ़वा. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने गुरुवार को नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के मेदिनीनगर स्थित चियाकी एयरपोर्ट के विस्तार व प्लेन के परिचालन का मुद्दा सदन में उठाया. सासंद ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के अंतर्गत उड़ान योजना में शामिल किया गया है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण प्लेन का परिचालन शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने बताया कि डालटनगंज से रांची-कोलकाता-रांची- डालटनगंज और डालटनगंज से पटना – वाराणसी – पटना – डालटनगंज मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थी, पर किसी एयरलाइन ने चियांकी एयरपोर्ट की टेक्निकल बीडिंग में भाग नहीं लिया. इसका कारण चियांकी एयरपोर्ट की चाहरदीवारी सुरक्षित होने के संबंध में राज्य सरकार के स्तर से कोई प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ था. हलांकि अब प्रतिवेदन प्राप्त हो चुका है और चाहरदीवारी सुरक्षित है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में अन्य वांछित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे पलामू, गढ़वा व आस-पास के जिले के निवासियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है. सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री से मेदिनीनगर स्थित चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार व परिचालन शुरू कराने की दिशा में सक्रिय पहल करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version