गढ़वा. बुधवार को जिले के नगर ऊंटारी में आयोजित श्री बंशीधर महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिला मुख्यालय के कृषि महाविद्यालय परिसर में 14 करोड़ की लागत से मल्टीपरपस इंडोर स्टेडियम का ऑनलाइन शिलान्यास किया. वहीं 136.84 करोड़ की लागत से जिले में 19 विभिन्न योजनाओं का उदघाटन भी किया. मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं का उदघाटन किया उनमें हूर मोड़ से डाल्टनगंज सीमा वाया डुमरिया डंडा पथ चौड़ीकरण, नगर ऊंटारी-भवनाथपुर- खरौंधी डाला यूपी बोर्डर तक सड़क निर्माण, रंका अंर्तगत गोदरमाना पीडब्लूडी निरीक्षण भवन तक पहुंच पथ, चिनिया-रणपुरा- खुथुआ मोड़ तक मरम्मत के अलावे गढ़वा, मेराल, नगर ऊंटारी, धुरकी, बरडीहा, भवनाथपुर, रमकंडा, रंका, भंडरिया, रंका व मझिआंव में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें