डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में विद्यार्थियों को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के लिए डाल्टेनगंज से आये एनसीसी के अधिकारी पवन कुमार और गोकुल मौजूद थे. सबसे पहले फिजिकल, मेडिकल व मौखिक जांच के आधार पर आठवीं और नवमी के 50 विद्यार्थियों (33 छात्र व 17 छात्राओं) का चयन किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने सभी बच्चों को एनसीसी व इसके उद्देश्यों के बारे में बताया. कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके विद्यार्थी राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे सकते हैं. प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने बताया कि यह ट्रैनिंग छात्रों के जीवन में अनुशासन व देशभक्ति का भाव जगायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक एनसीसी या स्काउट जैसी कोई ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी थी. वहीं अब विद्यालय प्रबंधन और वर्तमान प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा के प्रयास से एनसीसी यूनिट की स्थापना हुई है. इस सत्र से ही बच्चे अपने ही विद्यालय में एनसीसी की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे. बच्चों में एनसीसी के आने से खुशी व उत्साह का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है