विद्यार्थियों को दिया गया एनसीसी का प्रशिक्षण

विद्यार्थियों को दिया गया एनसीसी का प्रशिक्षण

By SANJAY | April 18, 2025 9:03 PM
an image

भवनाथपुर.

डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर में विद्यार्थियों को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के लिए डाल्टेनगंज से आये एनसीसी के अधिकारी पवन कुमार और गोकुल मौजूद थे. सबसे पहले फिजिकल, मेडिकल व मौखिक जांच के आधार पर आठवीं और नवमी के 50 विद्यार्थियों (33 छात्र व 17 छात्राओं) का चयन किया गया. इसके बाद अधिकारियों ने सभी बच्चों को एनसीसी व इसके उद्देश्यों के बारे में बताया. कहा कि एनसीसी की ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके विद्यार्थी राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे सकते हैं. प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने बताया कि यह ट्रैनिंग छात्रों के जीवन में अनुशासन व देशभक्ति का भाव जगायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक एनसीसी या स्काउट जैसी कोई ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पायी थी. वहीं अब विद्यालय प्रबंधन और वर्तमान प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा के प्रयास से एनसीसी यूनिट की स्थापना हुई है. इस सत्र से ही बच्चे अपने ही विद्यालय में एनसीसी की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकेंगे. बच्चों में एनसीसी के आने से खुशी व उत्साह का माहौल देखा गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version