गढ़वा शहर के आशीर्वाद वैंक्वेट हॉल में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष डॉ असजद अंसारी ने की. यह बैठक सत्र 2025-26 के नये अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य नये पदाधिकारियों का चयन करने एवं नये सदस्य बनाने के लिए आयोजित की गयी. सबसे पहले हाल ही में उप जिलापाल बनी कंचन साहू का स्वागत किया गया. बैठक में नवनिर्वाचित उप जिलापाल कंचन साहू ने लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया.
उपस्थित लोग : मौके पर क्लब के अन्य पदाधिकारियों में प्रथम उपाध्यक्ष अरुण सोनी, दिवतीय उपाध्यक्ष राकेश पाल, तृत्य उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, सह सचिव देवेन्द्र गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष पूनमचंद कांस्येकार, मेंबरशिप चेयरपर्सन मिथिलेश कुमार ठाकुर, क्लब चेयरपर्सन लीडरशिप परेश कुमार तिवारी, क्लब सर्विस चेयरपर्सन कंचन साहू, क्लब मार्केटिंग चेयरपर्सन बिश्वास शर्मा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर ज्योति प्रकाश चेयरपर्सन फंड राइजिंग संतोष कश्यप, लायन टैमर सरोज सिंह, टेल ट्विस्टर मनोज कश्यप व अन्य सदस्यों को क्लब का डायरेक्टर नियुक्त किया गया. मौके पर गेस्ट अपीयरेंस में लायंस क्लब ऑफ गढ़वा सीटी के राम नारायण प्रसाद और लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है