किक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष बने ओमप्रकाश गुप्ता

किक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष बने ओमप्रकाश गुप्ता

By SANJAY | March 23, 2025 8:45 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा के पहलवान ओमप्रकाश गुप्ता को झारखंड राज्य किक बॉक्सिंग संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व आइएएस सह झारखंड राज्य किक बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष बीसी ठाकुर ने एक पत्र जारी कर इससे अवगत कराया है. श्री ठाकुर ने कहा है कि श्री गुप्ता का उत्साह, नेतृत्व तथा खेल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण को देखते हुए नयी जिम्मेदारी दी गयी है. श्री ठाकुर ने उम्मीद जतायी है कि श्री गुप्ता इसपर खरा उतरेंगे. इधर ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गयी है उस पर वह खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे. इन्होंने दी बधाई : श्री गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ संरक्षक राकेश पाल,अनिता दत्त, रेखा चौबे, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, राम प्रवेश तिवारी, नितिन तिवारी, राघवेंद्र नारायण सिंह, चंद्र बहादुर सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, किशोर कुणाल, गढ़वा जिला किक बॉक्सिंग संघ के संरक्षक संजय कुमार सिंह, मनोज संसाई, वरीय उपाध्यक्ष जेबी थापा, डॉ दिनेश कुमार, अरविंद दुबे, प्रभात तिवारी, रमाशंकर सिंह, गणेश कुमार यादव, अभय कांत ,राजकुमार राम ,अजीत कुमार, गुलाब पासवान, रिया कुमारी व अनिल ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version