गढ़वा. गुरूवार को डंडई थाना क्षेत्र के करके गांव के हुसैन अंसारी (60) की मौत गुरुवार को मोटरसाइकिल व चारपहिया वाहन के टक्कर में हो गयी .इस घटना में उसका पुत्र सलाहुद्दीन अंसारी (18 ) घायल हो गया उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है बताया गया कि हुसैन अंसारी अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम से गढ़वा आया था वापस घर लौटने के क्रम में लगामा गॉव के पास पीछे से एक चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. घटना के बाद आस पास के लोगो के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हुसैन अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने रिम्स रेफर किया था,परिजन उसे ले जाने की तैयारी हीं कर रहे थे ,इसी बीच हुसैन अंसारी की मौत हों गयी ,मौत गुस्साये परिजनों ने गढ़वा सदर अस्पताल की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर हंगामा किया ,आरोप लगाया कि अस्पताल में जो डाक्टर ड्यूटी में रहते हैं ,वह गंभीर मरीजों को सिर्फ रेफर करने के हीं फिराक में रहते हैं ,लोगों का कहना था यदि मुकम्मल व्यवस्था होती तो हुसैन अंसारी को बचाया जा सकता था . समाचार लिखे जाने तक शव का अंत्यपरीक्षण नहीं हों सका था
संबंधित खबर
और खबरें