सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत व 11 घायल

सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत व 11 घायल

By SANJAY | May 6, 2025 9:40 PM
feature

भवनाथपुर.

भवनाथपुर में मंगलवार को अलग-अलग पांच जगहों पर सड़क दुघर्टना हुई. इसमें एक की मौत हो गयी और 11 लोग घायल हो गये. इसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को गढ़वा रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान रोहिनिया गांव निवासी बृजकिशोर पासवान के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायलों में बरडीहा थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी सोमारू सिंह, खरौंधी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव निवासी विजय सिंह. भवनाथपुर थाना के सरैया गांव निवासी रीमा देवी, ओम कुमार, शिवम कुमार, रोहिनिया निवासी शिकेश यादव, धर्मेंद्र बैठा, सिंघिताली निवासी राजकुमार मेहता, अखिलेश कोरवा, कैलान के झुरही टोला निवासी धर्मेंद्र कोरवा, धुरकी थाना क्षेत्र के मिरचइया गांव निवासी देवनाथ कोरवा शामिल हैं. इसमें गंभीर रूप से घायल सेमरी के सोमारू सिंह, अंधरी के विजय सिंह, रोहिनिया के धर्मेंद्र बैठा और धुरकी के मिरचईया गांव निवासी देवनाथ कोरवा को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना कैलान-टाउनशिप मुख्य मार्ग पर इमलियां ढोडा के पास हुई है. बताया गया कि खरौंधी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव से राम गुलाम सिंह के घर से सोमवार को बरात बरडीहा थाना क्षेत्र के जिका गांव में गयी थी, जो मंगलवार की सुबह लौट रही थी. उक्त कमांडर पर करीब 15 लोग सवार थे. कमांडर को चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. इमलिया ढोंढ़ा के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. वाहन पलटते ही चालक व अन्य बाराती घायल सोमारू सिंह तथा विजय सिंह को घायलावस्था में छोड़कर भाग गये. इधर दोनों घायल घटना स्थल पर काफी देर तक पड़े रहे. उन्हें कैलान गांव निवासी गुडु यादव व रोहित यादव ने देखा व 108 एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा.

ट्रैक्टर पलटने से सात लोग घायलतीसरी घटना कवलदाग-कैलान मुख्य पथ स्थित पीपरखांड में ट्रैक्टर पलटने से हुई है. बताया गया कि एक ट्रैक्टर रोहिनिया गांव से टेंट हाउस का सामान लेकर कवलदाग जा रहा था. ट्रैक्टर पर सात-आठ लोग सवार थे. ढलान पर चालक ने गाड़ी को न्यूट्रल कर दिया, जिससे गाड़ी तेज गति में होने से अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में शिकेश यादव, धर्मेद्र बैठा व रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय सामुदायिक अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां चिकित्सक ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. जबकि धर्मेद्र बैठा को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया. बताया गया कि घटना के बाद टेंट हाउस के मालिक धीरज कुमार व अन्य लोग भाग खड़े हुए. सूचना मिलते पर प्रभारी रंजनी रंजनपुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व शव कोपोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version