मन से स्वस्थ बच्चे ही करेंगे बेहतर भविष्य का निर्माण

मन से स्वस्थ बच्चे ही करेंगे बेहतर भविष्य का निर्माण

By SANJAY | May 20, 2025 9:24 PM
an image

गढ़वा.

आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने सत्र 2025-26 का पहला इनहाउस ट्रेनिंग आरकेवीएस गढ़वा के सभागार में आयोजित किया. इस कार्यशाला में आरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस अंतर्गत संचालित सभी स्कूल आरकेपीएस गढ़वा, श्रीबंशीधर नगर, ऊंचरी (मंझिआंव) और हूर के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक अलख नाथ पांडेय ने किया. कार्यशाला का विषय छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना था. इसपर चर्चा करने और विस्तार से हर बातों को साझा करने के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप में देवेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, जागृति चौबे और राहुल सोनी थे. कार्यशाला को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि स्वस्थ मन के बिना, स्वस्थ शरीर की कल्पना नहीं की जा सकती है. जब बात बच्चों के स्वास्थ्य की हो, तो इस पर और भी गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत होती है. बच्चों की मन:स्थिति को सबसे बेहतर ढंग से उनके शिक्षक समझ सकते हैं, क्योंकि किसी भी बच्चे के दिन का अधिकांश समय स्कूल और शिक्षकों के साथ ही बीतता है. ऐसे में पहली आवश्यकता है मानसिक स्वास्थ्य को लेकर शिक्षकों के प्रशिक्षण की. ऐसा करके हम प्रारंभिक तौर पर यह समझ सकेगें कि बच्चा असल में कितना स्वस्थ है. छात्रों के जीवन में पढ़ाई, परीक्षाएं, सामाजिक दबाव, और करियर चुनौतियों का सामना होता है, जिनका मेंटल हेल्थ पर गहरा प्रभाव होता है. इन समस्याओं से निपटने के लिए नियमित व्यायाम, योग, ध्यान, स्वाध्याय, सकारात्मक सोच, स्वस्थ जीवनशैली तथा परिवार और दोस्तों से संवाद स्थापित करना है.

स्कूल के छात्र के निधन पर शोक : कार्यशाला के अंत में स्कूल के होनहार छात्र तरुण देव के वज्रपात के कारण आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. निदेशक ने कहा कि स्कूल ने एक होनहार छात्र को खो दिया. इस दु:ख की घड़ी में स्कूल परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version