सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में सिर्फ दो यूनिट रक्त मिला

सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में सिर्फ दो यूनिट रक्त मिला

By SANJAY | June 17, 2025 9:44 PM
an image

गढ़वा.

आम जन से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और रक्त की आकस्मिक उपलब्धता की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार की शाम शहर के तीनों प्रमुख ब्लड बैंकों का औचक निरीक्षण किया. इनमें सदर अस्पताल, सरस्वती चिकित्सालय व आरोग्यम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में ब्लड स्टॉक की भारी कमी पायी गयी. यहां स्टॉक में सिर्फ दो यूनिट ब्लड ही मिला. निरीक्षण के दौरान वहां एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा भी मिला, जिसे समय पर उस ग्रुप का रक्त नहीं मिल पा रहा था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल सरस्वती चिकित्सालय के ब्लड बैंक प्रबंधन को नियमानुसार रक्त की व्यवस्था करने के निर्देश दिया. सरस्वती चिकित्सालय में 45 यूनिट रक्त का स्टॉक उपलब्ध पाया गया, हालांकि संबंधित चिकित्सक उपस्थित वहां नहीं मिले. इस पर अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि ब्लड बैंक संचालन से संबद्ध चिकित्सक की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.

जरूरतमंदों को रक्त जरूर उपलब्ध करायें : एसडीओ ने कहा कि ब्लड बैंकों की यह जिम्मेदारी है कि किसी भी जरूरतमंद खासकर गंभीर रोगियों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जाये. इन सभी अस्पतालों के रक्त कोष प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि ब्लड स्टॉक की नियमित निगरानी की जाये. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसा निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version