भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन सिंदूर का मझिआंव प्रखंड के सभी जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों ने स्वागत किया है. लोगों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने भारत के निर्दोष निहत्थे लोगों को मारा है. इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकवादियों का सफाया किया जा रहा है. इसके बाद पाकिस्तान को चुप बैठ जाना चाहिये था, लेकिन बुधवार की रात में पाकिस्तान ने भारत के दर्जनों शहरों पर मिसाइल से हमला किया. यह देश को बर्दाश्त नही है.
हम सभी अपने देश के साथ : अख्तर खानसोनपुर पंचायत के मुखिया अख्तर खान ने कहा कि भारत देश पर पाकिस्तान यदि आंख दिखाता है तो वे सभी अपने देश के साथ हैं. पाकिस्तान से बदला लेकर देश ने बहुत ही अच्छा काम किया है.
पाकिस्तान आतंकवादियों का देश : भानु प्रतापभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल सचिव भानु प्रताप ने कहा की पाकिस्तान आतंकवादियों का देश है. वहां के आम लोग भी आतंकवादियों के कारण अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं.और भारत में मिलने के लिए तैयार हैं. सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है