कॉफी विद एसडीएम में पंचायत प्रतिनिधि हैं आमंत्रित

कॉफी विद एसडीएम में पंचायत प्रतिनिधि हैं आमंत्रित

By SANJAY | April 20, 2025 8:22 PM
an image

गढ़वा.

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने एक घंटे के साप्ताहिक कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में अनुमंडल क्षेत्र के पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को इस बुधवार अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित किया है. संजय कुमार ने कहा कि 24 अप्रैल को पूरे देश भर में राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस मनाया जाता है, जो कि इसी सप्ताह है. इसलिए इस सप्ताह के कॉफी विद एसडीएम में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्षों व सदस्यों को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद सदस्य, प्रखंडों के प्रमुख, उप प्रमुख, बीडीसी सदस्य व मुखिया में से जो जन प्रतिनिधि इच्छुक होंगे, वे इस संवाद कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं. उन्होंने कहा कि गढ़वा क्षेत्र की समृद्धि के लिए समन्वित प्रयास किये जाने की आवश्यकता है. चूंकि पंचायती राज संस्थाएं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन से सीधे तौर से जुड़ी हैं, इसलिए जिले के विकास में उनका महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने बताया कि इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद में त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र से जुड़ी उन समस्याओं को सुना जायेगा, जो अनुमंडल प्रशासन के स्तर से हल की जा सकती हों, साथ ही उनके सकारात्मक सुझावों को भी सुना जाएगा.इसलिए उन्होंने संबंधित पंचायत राज प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि वे इस एक घंटे के अनौपचारिक संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समय निकाल कर बुधवार 23 अप्रैल को 11:00 बजे सदर अनुमंडल कार्यालय जरूर पधारें. उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की पूर्व संध्या भी है, इसलिए गढ़वा में पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त कैसे बनाया जाये, संवाद कार्यक्रम के दौरान इस पर भी परिचर्चा होगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version