किसानों को धान क्रय का भुगतान तीन माह से लंबित

किसानों को धान क्रय का भुगतान तीन माह से लंबित

By SANJAY | March 26, 2025 9:24 PM
an image

रमना. प्रखंड के सैकड़ों किसानों के धान बिक्री करने के बावजूद पिछले तीन महीने से पैसों की भुगतान नहीं हो रहा है. इससे किसानों में काफी रोष देखा जा रहा है. मालूम हो कि राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से किसानों से धान की खरीदारी की गयी थी. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी उनके पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है. किसान संजय प्रसाद, प्रदीप गुप्ता, शैलेंद्र सिंह, अजय यादव, रौशन सिंह, मनोज प्रसाद गुप्ता, सुनील यादव, मनोज यादव, विजय गुप्ता व दामोदर गुप्ता ने बताया कि किसी तरह कर्ज लेकर महंगे दामों पर खाद-बीज लेकर उन्होंने धान की फसल लगायी थी. लेकिन धान बिक्री करने के बाद अभी तक भुगतान नहीं किये जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई किसानों ने बताया कि शादी-ब्याह में काफी खर्च हो जाने के कारण धान के पासे नहीं मिलने से उनकी आर्थिक व मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. अगर जल्द ही पैसों की भुगतान नहीं हुआ, तो वे सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. इधर कर्णपुरा पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने बताया कि कुल 111 किसानों में मात्र 41 किसानों को पहली किस्त भेजी गयी है. पोर्टल बंद होने के कारण शेष किसानों को ऑनलाइन भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे बिलंब हो रहा है. विभाग से निर्देश मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा. वहीं रमना पैक्स अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि 81 किसानों में मात्र 51 किसानों की ही ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हुई है. इस कारण भुगतान नहीं हो पाया है. विभागीय निर्देश व ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही भुगतान संभव है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version