गीतों पर मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर झूमने लगे लोग

गीतों पर मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर झूमने लगे लोग

By SANJAY | March 20, 2025 9:15 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. श्री बंशीधर राजकीय महोत्सव में इंडियन आइडियल फेम सलमान अली और पूजा चटर्जी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावे आर्यन महाकाल ग्रुप द्वारा राधे कृष्ण की झांकी, न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र द्वारा प्रस्तुत छऊ नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. पूजा चटर्जी ने सांसों की माला में…, ओ मेरे दिल की चैन…, प्यार आ रहा है प्यार…, मेरा दिल गाये जा ज़ूबी ज़ूबी…, तू मुझे कबूल में तुझे कबूल…, दमा दम मस्त कलंदर…, सात समंदर पार मैं तेरे पीछे पीछे आ गयी…, कोई ना कोई चाहिए प्यार करने वाला… सहित कई गाने गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावे पूजा ने भोजपुरी स्टार सिंगर अनुपमा यादव के साथ हरि ओम हरि गाने पर जुगलबंदी की. सलमान के आते ही लोगों में जोश भर आया. सलमान ने भक्ति गीत श्रीगणेश देवा से कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर लूं गाया…,ऐसे लहरा के तू रू-ब-रू आ गयी… गीत पर पूरा जन सैलाब मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर झूमने लगा. इसके अलावे कजरा मुहब्बत वाला…, यारा तेरी यारी को…, काला चश्मा…, झूम बराबर झूम…, कुड़ी पंजाबन…, धीरे धीरे मेरी जिंदगी में आना…, मेरा पिया घर आया ओ राम जी…, जीने के हैं चार दिन…, खइके पान बनारस वाला…, बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी…, मै निकला गड़ी लेकर…, सावन में लग गयी आग… तथा सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी… गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. कलाकार हुए सम्मानित : सभी कलाकारों को विधायक अनंत प्रताप देव, डीसी शेखर जमुआर व एसपी दीपक पांडेय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग दर्शक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version