प्रभाष मिश्रा, गढ़वा. डॉक्टर जान एफ केनेडी ने हाल में ही गढ़वा में सिविल सर्जन का पद संभाला है. गढ़वा में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है. स्थिति यह है एक माह से अधिक समय से सदर अस्पताल का एक्स-रे केंद्र तकनीशियन के अभाव में बंद है. 24 घंटे में मात्र छह घंटे ही सदर अस्पताल में इसीजी की सुविधा मिलती हैं. लोगों की शिकायत हैं एमबीएस की जगह आयुष चिकित्सक ओपीडी में मरीजों का इलाज करते हैं.सदर अस्पताल रेफर टू रांची का केंद्र बन गया. लोगों का कहना हैं सर्दी -खासी और मामूली बुखार के अलावा गंभीर बीमारियों के लिए गढ़वा के सदर अस्पताल में इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हैं. ऐसे में नये सिविल सर्जन डॉ जान एफ केनेडी के समक्ष न सिर्फ सदर अस्पताल की व्यवस्था की सुधार की चुनौती है, बल्कि पुरानी छवि को बदल कर नयी कार्य संस्कृति को स्थापित करने की भी जिम्मेदारी हैं. इन चुनौतियो से वह कैसै निबटेंगे. व्यवस्था सुधार को लेकर भविष्य की उनकी क्या कार्य योजना हैं .इसे प्रभात खबर संवाद में साझा किया हैं . रिपोर्ट प्रभाष मिश्रा की सवाल : गढ़वा में कई चुनौतियां हैं, कैसै निबटेंगे ? सिविल सर्जन: देखिए ,पहले मैं यह स्पष्ट कर दूं ,गढ़वा जिला मेरे लिए नया नहीं हैं .जब से गढ़वा अलग जिला बना हैं ,तब से मैं गढ़वा का जान रहा हूं. हां सिविल सर्जन के रूप में काम करने का नया अनुभव जरूर हैं, जहां तक चुनौतियो की बात हैं ,तो काम के साथ चुनौती लगी रहती हैं. परिस्थिति का आकलन कर हर चुनौतियों से निबटा जायेगा सवाल : अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक की जगह आयुष के डाक्टर इलाज करते हैं? सिविल सर्जन. पूर्व में क्या हुआ हैं,इसके बारे में मैं तो कुछ नहीं कहूंगा. अभी मैं आपको यह आश्वस्त कर सकता हूं,अब ऐसा नहीं होगा. पदभार ग्रहण करने के बाद डाक्टरों का रोस्टर तैयार कर दिया गया है. तय किये रोस्टर के अनुसार डाक्टर अपनी सेवा देंगे तब मुझे लगता हैं लोगों की शिकायत दूर हो जायेगी.पहले यह होता था कि ड्यूटी की अवधि समाप्त होने के बाद डाक्टर चले जाते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा. जब तक दूसरे डाक्टर नहीं आते तब तक डाक्टर को नहीं जाना होंगा यह सुनिश्चित किया गया हैं. सवाल. सदर अस्पताल के महिला वार्ड में पुरुष मरीजों को भर्ती कर देते हैं? सिविल सर्जन.ऐसा होना नहीं चाहिए ,ऐसा न हो इसे सुनिश्चित कराया जायेगा.जिसके लिए जो वार्ड निर्धारित हैं ,वहीं मरीज रहेंगे. इसे हर हाल में सुनिश्चित कराया जायेगा. सवाल. इसीजी की सुविधा मात्र छह घंटे मिलता हैं ,एक्स रे केंद्र पिछले दो माह से बंद हैं ,इस पर क्या कहेंगे? सिविल सर्जन. जहां तक इसीजी व्यवस्था का सवाल हैं, तो एक तकनीशियन के रहने के कारण ऐसा हो रहा है. एक और तकनीशियन के लिए विभाग को लिखा जायेगा. ए क्सरे केंद्र के बारे में जानकारी ले कर शीघ्र चालू कराया जायेगा. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता हैं. जल्द ही लोगों को गढ़वा सदर अस्पताल में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा . यह भी कहा सिविल सर्जन कार्यालय को नया स्वरूप दिया जायेगा ,नये कार्यालय के निर्माण के लिए विभाग को लिखा जायेगा .सदर अस्पताल परिसर को किसी भी हाल स्टैंड नहीं बनने दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें