पशुओं के साथ पिकअप वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

पशुओं के साथ पिकअप वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

By SANJAY | June 15, 2025 8:57 PM
an image

मझिआंव.

मझिआंव थाना अंतर्गत रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप पर सात गाय-बैल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि मझिआंव थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक तपेश कुमार तथा सशस्त्र बलों के जवान बुढ़ीखांड नामक स्थान पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में एक सफेद रंग का पिकअप वाहन (बीआर 26 के 7787) में गोवंशीय पशुओं को अवैध रूप से लाद कर ले जाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को रोक कर तलाशी के दौरान पाया गया कि सभी पशुओं का मुंह बांधा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने इसमें शामिल वाहन चालक बुढ़ीखांड गांव निवासी बसंत पासवान का पुत्र गौतम कुमार एवं अधौरा गांव निवासी नसरुद्दीन खान का पुत्र शबील खान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि सात पशुओं को बूचड़खाना औरंगाबाद ले जा रहे थे. अभियुक्तों ने बताया कि इसमें एक अन्य अभियुक्त भी शामिल है जो बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण गांव निवासी हनीफ अंसारी का पुत्. पप्पू अंसारी है. वह अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त करते हुए उक्त लोगों के विरुद्ध मझिआंव थाना कांड संख्या 91/25 के तहत प्राथमिक दर्ज की है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version