प्रदूषण व जलवायु नियंत्रण के लिए पौधरोपण जरूरी : राज महेश्वरम

एकल अभियान की ओर से चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने जुटी ग्राम स्थित आरपी नर्सिंग कॉलेज के निर्माणाधीन भवन परिसर में सपरिवार पौधरोपण किया

By DEEPAK | July 20, 2025 9:48 PM
feature

गढ़वा. एकल अभियान की ओर से चलाये जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत रविवार को अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने जुटी ग्राम स्थित आरपी नर्सिंग कॉलेज के निर्माणाधीन भवन परिसर में सपरिवार पौधरोपण किया. अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की धर्मपत्नी छाया महेश्वरम, सुपुत्र आर्यन राज, पुत्री वोमिंका राज, एकल विद्यालय के गढ़वा अंचल अध्यक्ष डॉ पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने फलदार और छायादार पौधे लगाये. पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. पेड़ पौधों से हमें नि:शुल्क ऑक्सीजन मिलता है. पौधे हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि फूल फल, औषधि और इमारती लकड़ियां भी देते हैं. जलवायु नियंत्रण में भी पेड़ हमें मदद करते हैं.जल संरक्षण में भी पेड़ों से सहायता मिलती है. हमें इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौधरोपण करना और इसकी सुरक्षा करना हम सबकी जवाबदेही है. अध्यक्ष डॉ. पातंजली केशरी ने कहा कि पेड़ पौधे हमें भोजन, लकड़ी के अलावा रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं. मौके पर अभियान के अंचल सचिव अरुण कुमार, अंचल संस्कार शिक्षा सचिव गौतम कुमार, महिला समिति अध्यक्ष नीलू केशरी, सचिव विमला देवी, शिव देवी, रेणु देवी, रेणुका गुप्ता, लक्ष्मी देवी, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार, अंचल अभियान प्रमुख जितेंद्र कुमार यादव, उपेंद्र राम, राजबली पासवान, ज्योति प्रकाश, आचार्य प्रतिमा देवी, संध्या देवी, रिंकू देवी, माया देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version