हरिहरपुर. हरिहरपुर मध्य विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार तथा औषधियुक्त पौधे लगाये गये. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक किशोर कुमार ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि यह भावी पीढ़ी के लिये स्वच्छ वायु व हरित वातावरण सुनिश्चित करता है. सभी छात्रों व शिक्षकों को इसे एक सतत् अभियान के रूप में लेना चाहिये. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्रों व कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी ने पौधों की देखरेख तथा पौधा को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. इस मौक़े पर उपस्थित शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, चन्दन सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, नंद बिहारी सिंह, ज्योति देवी, सूर्य प्रकाश मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें