तंबाकू सेवन नहीं करने की ली शपथ

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सदर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By DEEPAK | May 31, 2025 11:15 PM
feature

गढ़वा. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सदर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. साथ ही तंबाकू उत्पादों से दूरी बनाने को अपने अंदाज में प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जिंदगी को चुनें, तंबाकू को नहीं. उन्होंने सभी से कहा कि यदि गलत संगत में आकर या लंबी आदत के चलते यदि कोई तंबाकू का सेवन नहीं छोड़ पा रहा है, तो इसके लिए जिला स्तर पर एक कोषांग गठित है. सदर अस्पताल में संबंधित विशेषज्ञों से संपर्क कर वे काउंसलिंग सहयोग ले सकते हैं. उन्होंने कर्मचारियों और पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे. साथ ही अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे. दूसरों को भी तंबाकू सेवन से होने वाले खतरों के बारे में जागरूक करने, तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने की भी शपथ दिलायी गयी. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version