शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व गायत्री महायज्ञ

शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा व गायत्री महायज्ञ

By SANJAY | April 27, 2025 9:28 PM
feature

श्री बंशीधर नगर.

श्री बंशीधर नगर के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट गायत्री शक्तिपीठ के सातवें वार्षिकोत्सव एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला. प्रातः काल गायत्री परिवार के जिला प्रचारक संतन मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान नर्वदेश्वर महादेव पर रुद्राभिषेक कर घर-परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की. वैदिक रीति-रिवाजों के बीच शिव प्रतिमा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करायी गयी. श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित किया. प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर परिसर हर हर महादेव व जय भोलेनाथ जैसे जयघोषों से गूंज उठा. पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो गया. इस अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां समर्पित की. यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चारण और अग्निहोत्र के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला. कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए आहुतियां दी गयी. इस दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य लालसू राम एवं उपेंद्र कुमार ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया. बांसुरी वादक सुजीत कुमार, तबला वादक सुजीत कुमार तथा की-बोर्ड प्लेयर विपिन कुमार ने अपनी मधुर धुनों से वातावरण को संगीतमय बना दिया. मौके पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार तथा जीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ. अभिमन्यु सिंह उर्फ सोनू सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. गायत्री परिवार की ओर से दोनों अतिथियों को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की किताब देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के समापन पर भव्य महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version