एसपीडी काॅलेज में नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो कार्यक्रम

नीय सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज गढ़वा में मंगलवार को एनसीसी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में एंटी ड्रग कैंपेन सेल द्वारा नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो कार्यक्रम आयोजित किया गया

By DEEPAK | July 8, 2025 10:25 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा स्थानीय सूरत पाण्डेय डिग्री काॅलेज गढ़वा में मंगलवार को एनसीसी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में एंटी ड्रग कैंपेन सेल द्वारा नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर नशे के दुष्प्रभाव, मादक द्रव्यों के सेवन का शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे ने कहा कि जीवन अनमोल है और इसकी सर्वप्रथम खुद रक्षा करनी चाहिए. मादक द्रव्यों के सेवन का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है. शराब, तंबाकू अथवा अन्य मादक द्रव्य के बार-बार लंबे समय तक सेवन से उसकी लत लगने की प्रबल संभावना होती है. इससे कई प्रकार के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, पागलपन, अवसाद, उत्तेजना, आक्रामकता आदि से व्यक्ति ग्रसित हो सकता है. अधिकांश मादक द्रव्य व्यक्ति के ह्रदय तथा रक्त वाहिकाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं, जिससे असामान्य ह्रदय गति और यहां तक कि ह्रदयाघात की संभावना बढ़ जाती है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एंटी ड्रग कैंपेन सेल के नोडल पदाधिकारी प्रो. राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि नशीली दवाएं सुस्ती लाती हैं और शरीर और दिमाग के सामान्य कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है. कार्यक्रम को सेल की सदस्य प्रो प्रमिला, डॉ. सत्यदेव पांडेय आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश सिन्हा ने किया. इस मौके पर डॉ अरुण तिवारी, प्रो सत्यदेव कुमार, एनसीसी, एनएसएस एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version